राजस्थान पुलिस में बंपर भर्तियां, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

नेटवर्क ब्यूरो

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। अगर आप पुलिस भर्ती की योग्यताओं को पूरी करते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल में बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। अगर आप पुलिस भर्ती की योग्यताओं को पूरी करते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। राजस्थान पुलिस ने 3578 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए  अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 07 अगस्त से आधिकारिक वेबसाइट Police.rajasthan.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2023 तक है।

उम्मीदवार 28 से 30 अगस्त तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3578 कॉन्स्टेबल (सामान्य, चालक, बैंड, घुडसवार,श्वानदल, पुलिस दूर संचार) के पदों को भरना है। जिसके लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।

Rajasthan Police recruitment शैक्षणिक योग्यता

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकंडरी या 12 कक्षा या समकक्ष पास होना जरूरी है।
राजस्थान पुलिस दूर संचार के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित/कंप्यूटर के साथ विज्ञान विषय में सीनियर सेकंडरी या 12 कक्षा या समकक्ष पास होना जरूरी है।

Rajasthan Police recruitment आवेदन शुल्क

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अनारक्षित / ओबीसी (क्रीमी लेयर) / राज्य के बाहर के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी / ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *