ब्यूरो,
आजमगढ़ शहर के चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में 11वीं की छात्रा के छत से कूदकर जान देने के मामले में प्रधानाचार्य और क्लास टीचर को जेल भेजने के मामले में शिक्षक लामबंद हो गए हैं। सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन के आह्वान पर आठ अगस्त को प्रदेश में सभी निजी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन उप्र के अध्यक्ष श्याम पचौरी ने कहा कि चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में बीते 31 जुलाई को हुई घटना से सभी लोग दु:खी हैं, लेकिन इस मामले में प्रधानाचार्य व शिक्षक को जेल भेजना उचित नहीं है। पुलिस प्रशासन को पहले हर पहलू की जांच करनी चाहिए थी। बिना पूरी जांच किए प्रधानाचार्य व शिक्षक को जेल भेज दिया गया।