रूस की सेना ने कहा कि मंगलवार को मॉस्को के उत्तर में उसका एक हेलिकॉप्टर निर्जन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी क्रू सदस्यों की मौत हो गई।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एमआई-8 हेलिकॉप्टर क्लिन कस्बे के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि हादसे की वजह तकनीकी खराब हो सकती है।
मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि हेलिकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे। हालांकि यह जानकारी जरूर दी कि उसमें गोला-बारूद नहीं ले जाया जा रहा था और यह हादसा एक सुनसान इलाके में हुआ है।