छह महीने बाद टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया

यशस्वी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन आज टी20 में भी डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, तिलक को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है। मुकेश ने टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर लिया है। ऐसे में टी20 में भी उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिलने की उम्मीद है। जायसवाल और तिलक का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा था और दोनों को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओसाने थाॅमस की वापसी से टीम मजबूत हुई है, जिसके कप्तान रोवमैन पाॅवेल हैं। मैच रात आठ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा।

छह महीने बाद टी20 खेलने उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम छह महीने बाद कोई टी20 मैच खेलने उतरेगी। पिछला टी20 मैच टीम इंडिया ने एक फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद टीम टेस्ट या वनडे ही खेल रही है। पिछले छह टी20 मैचों में भारत ने चार जीते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से और उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी 2-1 के अंतर से ही अपने नाम किया था।

दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 17 और वेस्टइंडीज ने सात मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। कैरिबियाई धरती पर दोनों टीमें सात बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से भारत ने चार और वेस्टइंडीज ने तीन मैच जीते हैं।

भारत का यह 200वां टी20 मैच
यह भारत का 200वां टी20 मैच होगा। टीम इंडिया इस मुकाम को हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी। भारत से पहले सिर्फ एक टीम ने 200 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान 223 टी20 मैचों के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है। भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने वह मुकाबला छह विकेट से जीता था। सचिन तेंदुलकर का यह पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।

सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली टीमें

  1. पाकिस्तान: 223
  2. भारत:199
  3. न्यूजीलैंड: 193
  4. श्रीलंका: 179
  5. वेस्टइंडीज: 178
  6. ऑस्ट्रेलिया: 174
  7. इंग्लैंड: 173
  8. दक्षिण अफ्रीका: 168
  9. बांग्लादेश: 152
  10. आयरलैंड: 152
    भारतीय टीम की बात करें तो इस टी20 सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है। इनमें आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार शामिल हैं। यशस्वी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन आज टी20 में भी डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, तिलक को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है। मुकेश ने टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर लिया है। ऐसे में टी20 में भी उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।

    तिलक के लिए आईपीएल के पिछले दो सीजन शानदार रहे हैं। उन्होंने 2023 सीजन में 11 मैचों में 42.88 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे। वहीं, पिछले सीजन (2022) में उन्होंने 14 मैचों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। उन्हें भारतीय बैटिंग ऑर्डर का भविष्य माना जा रहा है। यह देखने वाली बात होगी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह कैसा प्रदर्शन करते हैं।

    वहीं, यशस्वी ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। यशस्वी ने टेस्ट सीरीज में भी शानदार बैटिंग की थी। हालांकि, कप्तान हार्दिक पांड्या, कोच राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी समस्या प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर होगा।

    सैमसन और ईशान में से किसे मिलेगा मौका?

    भारत के पास यशस्वी, ईशान और शुभमन गिल के रूप में तीन ओपनर्स हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि यशस्वी और शुभमन ओपनिंग करते हैं या ईशान-शुभमन। यशस्वी और शुभमन से ओपनिंग कराया जा सकता है और ईशान तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं। वहीं, उपकप्तान सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं।

    यह भी देखने वाली बात होगी कि ईशान और संजू सैमसन में से किसे बतौर विकेटकीपर खिलाया जाता है। दोनों में से जिसे मौका मिलेगा, वह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आएगा। पांचवें नंबर पर तिलक खेल सकते हैं। जिस तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं और जिस फॉर्म में ईशान हैं, ऐसे में सैमसन को बेंच पर बिठाया जा सकता है। कप्तान हार्दिक छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं।

    इसके अलावा युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से दो स्पिनर्स को चुनना भी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परेशानी होगी। हालांकि, अक्षर को उनकी बैटिंग की वजह से तरजीह दी जा सकती है। वहीं, कुलदीप और चहल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

    तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और मुकेश के हाथों में होगा। आवेश खान और उमरान मलिक में से किसी एक को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकती है और हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।

    वहीं, वेस्टइंडीज की बात करें तो नए कप्तान रोवमन पॉवेल टी20 में एक तूफानी बल्लेबाज माने जाते हैं। वह अपने दम पर मैच जिताने का दमखम रखते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने कई आक्रामक पारियां खेली हैं। वहीं, जॉनसन चार्ल्स और शाई होप में से किसी एक को बतौर विकेटकीपर खिलाया जा सकता है। निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर के आने से वेस्टइंडीज की टीम मजबूत हुई है। टीम के पास नौवें नंबर तक बैटिंग ऑप्शन हैं। ऐसे में टी20 सीरीज में दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

    भारत के दो प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन बनते हैं-

    कॉम्बिनेशन-1: यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

    कॉम्बिनेशन-2: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक/आवेश खान।

    वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स/शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड/ओडियन स्मिथ, अकील होसेन , अल्जारी जोसेफ/ओशाने थॉमस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *