यशस्वी टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन आज टी20 में भी डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, तिलक को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है। मुकेश ने टेस्ट और वनडे में डेब्यू कर लिया है। ऐसे में टी20 में भी उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका मिलने की उम्मीद है। जायसवाल और तिलक का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा रहा था और दोनों को पहली बार टी-20 टीम में जगह मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप और तेज गेंदबाज ओसाने थाॅमस की वापसी से टीम मजबूत हुई है, जिसके कप्तान रोवमैन पाॅवेल हैं। मैच रात आठ बजे शुरू होगा, जबकि टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े सात बजे होगा।
छह महीने बाद टी20 खेलने उतरेगी टीम इंडिया
दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो इस फॉर्मेट में भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 17 और वेस्टइंडीज ने सात मैच जीते हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। कैरिबियाई धरती पर दोनों टीमें सात बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से भारत ने चार और वेस्टइंडीज ने तीन मैच जीते हैं।
यह भारत का 200वां टी20 मैच होगा। टीम इंडिया इस मुकाम को हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन जाएगी। भारत से पहले सिर्फ एक टीम ने 200 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पाकिस्तान 223 टी20 मैचों के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर है। भारतीय टीम ने अपना पहला टी20 मैच एक दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने वह मुकाबला छह विकेट से जीता था। सचिन तेंदुलकर का यह पहला और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।
सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली टीमें
- पाकिस्तान: 223
- भारत:199
- न्यूजीलैंड: 193
- श्रीलंका: 179
- वेस्टइंडीज: 178
- ऑस्ट्रेलिया: 174
- इंग्लैंड: 173
- दक्षिण अफ्रीका: 168
- बांग्लादेश: 152
- आयरलैंड: 152
सैमसन और ईशान में से किसे मिलेगा मौका?
भारत के पास यशस्वी, ईशान और शुभमन गिल के रूप में तीन ओपनर्स हैं। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि यशस्वी और शुभमन ओपनिंग करते हैं या ईशान-शुभमन। यशस्वी और शुभमन से ओपनिंग कराया जा सकता है और ईशान तीसरे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं। वहीं, उपकप्तान सूर्यकुमार चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं।
यह भी देखने वाली बात होगी कि ईशान और संजू सैमसन में से किसे बतौर विकेटकीपर खिलाया जाता है। दोनों में से जिसे मौका मिलेगा, वह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आएगा। पांचवें नंबर पर तिलक खेल सकते हैं। जिस तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं और जिस फॉर्म में ईशान हैं, ऐसे में सैमसन को बेंच पर बिठाया जा सकता है। कप्तान हार्दिक छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं।
इसके अलावा युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल में से दो स्पिनर्स को चुनना भी टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी परेशानी होगी। हालांकि, अक्षर को उनकी बैटिंग की वजह से तरजीह दी जा सकती है। वहीं, कुलदीप और चहल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
तेज गेंदबाजी का जिम्मा अर्शदीप सिंह और मुकेश के हाथों में होगा। आवेश खान और उमरान मलिक में से किसी एक को मौका मिल सकता है। भारतीय टीम तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ भी उतर सकती है और हार्दिक तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11