ब्यूरो, लखनऊ के जानकीपुरम में कार सवार युवकों ने गाड़ी टकराने के विवाद में नाई को अगवा कर लिया। पीड़ित के शोर मचाने पर चेकिंग कर रहे दरोगा ने आरोपियों को दबोचा लिया। दरअसल, रविवार रात नाई सत्तार ई-रिक्शे से घर लौट रहा था। डी-ब्लॉक के पास पहुंचने पर ई-रिक्शा एक कार से टकरा गया। जिसे लेकर विवाद होने लगा। सत्तार ने कार सवार युवकों को गाली देने से मना किया।