नाका और BKT में लूट की घटनाओं का खुलासा

ब्यूरो

लखनऊ में लूट की घटनाओं का हुआ खुलासा—-

नाका और BKT में एक ही गिरोह ने दिया लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम।

पहले नाका में व्यापारी को और फिर BKT में टिंबर कारोबारी को बनाया अपना शिकार।

पुलिस का फर्जी आईकार्ड बना गिरोह के सदस्यों ने दो अलग-अलग इलाकों में सनसनीखेज लूटकांड को दिया अंजाम।

कमिश्नरेट पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 24 घंटे के अंदर किया सनसनीखेज लूटकांडों का खुलासा।

पुलिस टीम ने गिरोह का पर्दाफाश कर 7 लोगों को किया गिरफतार।

पकड़े गए आरोपियों के पास से 23 लाख 55 हजार रुपए, वारदात में इस्तेमाल एक कार, एक पिस्टल व 15 कारतूस समेत पुलिस का फर्जी आईकार्ड समेत अन्य सामान बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *