जून में यूपी बोर्ड का रिजल्ट निकाला जाएगा और मई के अंत तक सभी कॉपियां जांच ली जाएंगी। उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह जानकारी देते हुए एकेटीयू के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया। यह कमेटी शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल और आईटी तकनीक के बेहतर इस्तेमाल पर कार्ययोजना तैयार करेगी। वहीं डा. शर्मा ने सभी विभागों से पोस्ट कोविड के बारे में सभी विभाग से कार्ययोजना मांगी।
डिजिटल व ऑनलाइन शिक्षा पर समीक्षा बैठक करते हुए डा. शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन क्लास के लिए एक स्थाई रणनीति बना ली जाए। विद्यार्थियों का शिक्षण कार्य किसी स्तर पर प्रभावित न हो। अगले सत्र के लिए एडमिशन का काम लॉक डाउन खत्म होने पर शुरू किया जाए। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जानकारी दी कि व्हाट्सएप वर्चुअल क्लास के माध्यम से 67 लाख से अधिक विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है। दूरदर्शन के स्वयंप्रभा चैनल व यूट्यूब के द्वारा भी प्रसारण जारी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला की जानकारी दी और बताया कि दूरदर्शन व आकाशवाणी से शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण, व्हाट्सएप कक्षाएं, यू-ट्यूब चैनल व दीक्षा कार्यक्रम के माध्यम से पढ़ाई चालू है। इंजीनियरिंग कालेज, पॉलिटेक्निक व आईटीआई के छात्रों को ऑनलाइन व वेबिनार के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है।
बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा एस राधा चौहान, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग और एकेटीयू के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक, महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरन आनन्द सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कमेटी के अध्यक्ष एकेटीयू के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक होंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा में विशेष सचिव राजेश कुमार, उच्च् शिक्षा में विशेष सचिव मनोज कुमार, तकनीकी शिक्षा के विशेष सचिव सुनील चौधरी व बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद इसके सदस्य होंगे। यह कमेटी ऑनलाइन कक्षाओं के अलावा डिजिटल तकनीक के अन्य पक्षों पर अपनी कार्ययोजना देगी।