दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना, पारा गिरने से लोगों को राहत

नेटवर्क ब्यूरो

दिल्ली एनसीआर में मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है। गुरुवार को तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

दिल्ली और आस पास के इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिली है। न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुए है। दिन में बारिश और आंधी की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से जारी कर दी गई है। मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि आज गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बिजनौर आदि उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश और हल्की आंधी की संभावना है। वहीं उत्तरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी जारी कर दी है।

बादलों और हवा से पांच डिग्री लुढ़का दिल्ली एनसीआर में पारा
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली। रात के वक्त मौसम हल्का ठंडा महसूस हुआ। बादलों की आवाजाही और धूल भरी हवा ने पारा गिरा दिया। 43 डिग्री से ऊपर चल रहा पारा पांच डिग्री तक लुढ़क गया। अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से गुरुवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया। 

गुरुग्राम में 27 मई तक तेज हवा और बारिश की संभावना
कई दिन की तपिश के बाद बुधवार को मौसम ने पलटी मारी। मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को धूप का कहर कम रहा और आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 25 से लेकर 27 मई तक गरज के साथ तेज गति से हवाएं चलने और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

25 से 27 मई तक अधिकतम तापमान 33 से 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना बताई जा रही है। जबकि न्यूनतम तापमान के 23 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस दौरान 51 फीसदी तक आर्द्रता वातावरण में रह सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मंजीत सिंह के मुताबिक इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 25 मई को गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। यही स्थिति 26 और 27 मई के लिए कही जा रही है। इसको देखते हुए किसानों को सलाह दी गई है कि वह फसल का उचित प्रबंधन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *