फिल्म ‘अंदाज’ (Andaaz) को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस लारा दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। लारा ने अंदाज के दिनों को याद करते हुए अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फोटो शेयर की है।
नेटवर्क ब्यूरो
Lara Dutta Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता (Lara Dutta) ने आज से ठीक 20 साल पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। जब वह 23 साल की थी फिल्म ‘अंदाज’ (Andaaz) में डेब्यू किया था। आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो गए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है।
लारा दत्ता ने लिखा इमोशनल पोस्ट
लारा ने अंदाज के दिनों को याद करते हुए अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ एक फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा- ”और ऐसे ही…….. 20 साल हो गए हैं। मैं सबसे पहले दर्शकों और प्रशंसकों की हमेशा आभारी रहूंगी कि उन्होंने इस फिल्म को इतना प्यार दिया है। सुनील दर्शन ने मुझे अपनी पहली फिल्म के लिए ऑफर किया था। वह सच में सबकी केयर करने वाले व्यक्ति हैं। अक्षय ने फिल्म की शूटिंग के दौरान हमेशा मुझे हंसाया है। उनके लिए मैं बस इतना कहूंगी कि बस वहीं रहने के लिए जो वह हैं।’
लारा ने प्रियंका चोपड़ा की करी तारीफ
अक्षय कुमार के अलावा लारा ने प्रियंका को के बारे में भी लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा हम हमेशा एक-दूसरे का साथ देंगे। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे जो दिया है , उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी। हमने एक लंबा सफर तय किया है और आज इस मुकाम पर आकर जब मैं पीछे देखती हूं तो मुझे वाकई में काफी अच्छा लगता है।’