लड़की समेत कैब को छीनकर ले गए लूटेरे

ब्यूरो,

लखनऊ में दिल दहलाने वाली बड़ी घटना: रात तकरीबन दो बजे मुख्यमंत्री आवास के नजदीक जियामऊ पेट्रोल पंप के पास एक लड़की को हयात से एअरपोर्ट लेकर जा रहे कैब ड्राईवर आशीष को बुरी तरह जख्मी करके लड़की समेत कैब को छीनकर ले गए लूटेरे, घायल ड्राईवर का इलाज जारी. पुलिस के मुताबिक़ इस ड्राईवर का किसी बुकिंग एप से संबंध नहीं मिला है, बाक़ी घटना का स्पष्ट ब्यौरा भी नहीं दे पा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *