ब्यूरो,
गिरफ्तारी के इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगी.
भारत की पाकिस्तान पर पैनी नजर. भारतीय रक्षा बल पाकिस्तान के हालात पर वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे हैं. नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बलों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है. कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत की यात्रा पर आए थे.
इस बीच पाकिस्तान की सेना दो भागों में विभाजित.
पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सेना में फूट पड़ गई है. कई जगहों पर PTI समर्थकों पर बल प्रयोग से सेना ने इनकार किया है. सैन्य मुख्यालय पर भी हमले के दौरान ड्यूटी पर मौजूद संतरी पीछे हट गए. लाहौर में भी पाकिस्तानी सेना के कोर कमांडर के घर के बाद तैनात सैनिकों ने भीड़ के सामने समर्पण कर दिया. कई अन्य जगहों पर भी सैन्य अधिकारियों ने इमरान खान के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की है