आलोक वर्मा
भव्य होगी इस बार की भगवान चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा
वितरित किए जाने वाली सामग्री से देवी देवताओं के तस्वीर हटाने की मुहिम की हुई शुरुआत
देहरादून
भगवान चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा को और भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो गई है । हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 06 अप्रैल को श्री बालाजी के जन्मोत्सव और भगवान श्री चित्रगुप्त जी के प्रगटोत्सव के शुभ अवसर पर संयुक्त रूप से आयोजित हो रही शोभायात्रा को और भव्य बनाने की तैयारी है । इस बार पर्यावरण मद्देनज़र प्लास्टिक सामग्री का उपयोग वर्जित होगा । शोभायात्रा के दौरान वितरित किए जा रहे सामग्री में ऐसे सामान न वितरित किए जाय जिससे सड़कों के किनारे बनी नलियाँ बंद हो । इस महत्वपूर्ण निर्णय के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिनके द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी की शोभायात्रा निकाली जा रही है उस संस्था ने बताया की उनके किसी भी ऐसे सामग्री पर देवी देवताओं के तस्वीर नही लगाई जाएगी जो शोभायात्रा के दौरान वितरित होगी साथ ही उन्होंने बताया की इस बार निमंत्रण पत्र के ऊपर से भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी की फ़ोटो हटा दी गई है । इसका कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जब आप किसी भी वितरित करने वाली सामग्री पर देवी देवताओं की तस्वीर छाप देते है और वह सामग्री कुछ लोगों द्वारा फ़ेक देते है जिससे देवी देवताओं का अनादर होता है इसलिए कायस्थ समाज ने एक मुहिम शुरू की है की वितरित करने वाली सामग्री पर देवी देवताओं की तस्वीर न छापी जाय । इस दौरान भगवान श्री चित्रगुप्त जी पर आधारित पंप्लेट का लोकार्पण भी किया गया जिसमें भगवान चित्रगुप्त जी से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है इस पंप्लेट को शोभायात्रा के दौरान प्रसाद के रूप में वितरित किए जा रहे कलम के साथ सभी श्रद्धालु की दिया जाएगा । भगवान चित्रगुप्त जी पर आधारित पंप्लेट के लोकार्पण के दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव , प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष रवि सरन , प्रदेश महासचिव सर्वेश माथुर , प्रदेश कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना व प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम श्रीवास्तव सहित एबीकेएम के कई सदस्य उपस्थित रहे ।