ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश कैबिनेट में कुल 13 प्रस्ताव हुए पास ।
1)- मुख्यमंत्री पवार लूम व हैंडलूम योजना को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने दी मंजूरी ।
2)- 1 अप्रैल से बुनकरों के लिए विधुत खपत पर फ्लैट रेट के प्रस्ताव को मिली मंजूरी। शहरी व ग्रामीण बुनकरों के लिए अलग अलग से फ्लैट रेट तय । बुनकरों से बकाया 2006 के शासनादेश के तहत ही लिया जाएगा ।
3)- अमृत योजन 2 के अंतर्गत पाइप वाटर प्रोजेक्ट लगाए जाने का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने किया पास । सरोजिनी नगर वार्ड व इब्राहिमपुर वार्ड के लिए कैबिनेट ने दी मंजूरी .
4)- गाजियाबाद में सीवेज बनाए जाने व एसटीपी स्थापित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव हुआ पास।
5)- आगरा के कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी को खत्म किये जाने के सम्बंध में प्रस्ताव हुआ पास । गंगा नदी से वाटर सप्लाई का प्रस्ताव हुआ पास ।
6)- आवास विकास विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण / नए शहर प्रोत्साहन योजना का प्रस्ताव उत्तर प्रदेश कैबिनेट में हुआ पास ।