नई दिल्ली…
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ सूरत की ही सत्र अदालत में चुनौती देते हुए सोमवार को अपील दायर करेंगे.
अपील याचिका दायर किए जाने के दौरान राहुल खुद भी सत्र अदालत में मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ कानूनी सलाहकारों व वकीलों की टीम ने मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार कर ली है.
कांग्रेस ने राहुल गांधी के सूरत जाने की पुष्टि कर दी है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दोपहर में ही सूरत पहुंच जाएंगे. इसके बाद सत्र अदालत में जाकर याचिका दायर करने की कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे.
सत्र अदालत में राहुल की तरफ से याचिका दायर करने के लिए रखे गए वकील किरीट पानवाला ने सूरत में मीडिया से कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष करीब तीन बजे सत्र अदालत में पहुंचेगे…