ब्यूरो,
बीमार मरीज़ की जगह बीमार शराब की पेटियों को ले जा रहे थे
लोगो के पास ज़बरदस्त आइडियाज़ है। साँय साँय 🚑 हूटर बजाती एंबुलेंस में शराब की पेटियों पर हट्टे कट्टे मरीज़ लेटे है।
देहरादून में एंबुलेंस को ही शराब तस्करी का ज़रिया बना लिया। रात में चेकिंग के दौरान रानीपोखरी पुलिस ने इन धुरन्धरों को धर लिया।