ब्यूरो,
पश्चिमी यूपी में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, एक दिन में मिले आठ नए मरीज, चिंता में स्वास्थ्य विभाग
पश्चिमी यूपी के जिलों में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। सहारनपुर जिले में शनिवार को तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं मुजफ्फरनगर में दो और बिजनौर जनपद में शनिवार को कोरोना के तीन नए केस मिले हैं।वहीं, लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग चिंता में है।
कोरोना संक्रमित बढ़े, तीन और मरीज मिले
सहारनपुर जनपद में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। शनिवार को एक महिला सहित तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि दो दिन पूर्व लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट राजकीय मेडिकल कॉलेज से प्राप्त हुई है। इसमें तीन संक्रमित मिले हैं। दो संक्रमित बाहर के हैं, जिनकी कोरोना जांच रेलवे स्टेशन पर हुई थी। इसके अलावा एक संक्रमित शहर का है, जो दो दिन पहले अस्पताल में बुखार होने पर गया था, जहां चिकित्सकों ने पहले कोरोना जांच कराई थी। तीन नए केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है, जबकि 10 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
मुजफ्फरनगर में मिले दो नए कोरोना संक्रमित
मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मरीज मिले हैं। अब आठ सक्रिय मरीज हो गए हैं। सभी को घर पर ही आइसोलेट किया गया।
बताया गया कि जिले में हर दिन एक या दो मरीज पॉजीटिव आ रहे हैं। हालांकि अभी तक कोई भी मरीज गंभीर हालत में नहीं पहुंचा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए केस मिले हैं। इनमें एक जानसठ और एक बिलासपुर गांव का है। दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया गया हैं।
बताया कि अब जिले में कुल आठ केस एक्टिव हैं। इन सभी में कोरोना वायरस के कम ही लक्षण मिले हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से चार मरीजों का रविवार को आइसोलेशन का समय समाप्त हो जाएगा। यह बिल्कुल ठीक हो चुके हैं।
बिजनौर जिले में तीन कोरोना संक्रमित मिले
बिजनौर जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को दो पुरुषों सहित तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं होने का दावा कर रहा है। सभी मरीजों की तबीयत ठीक बताई जा रही है।
शनिवार को अफजलगढ़ के गांव मानियावाला में चार वर्षीय किशोरी में कोरोना की पुष्टि हुई है। अस्पताल में किशोरी की माता अपनी दवाई लेने गई थी। वहां किशोरी की कोरोना जांच कराई गई। जिसके बाद किशोरी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। वहीं नजीबाबाद में नगर पालिका के पास 50 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई। अस्पताल में अपनी आंखों की जांच कराने गया था। आंखों की जांच से पहले कोरोना की जांच कराई गई। जांच में कोरोना संक्रमित मिला।
स्योहारा के मोहल्ला मिलकियान में भी 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है। वह कुत्ते ने काट लिया था। वह अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने गया था। चिकित्सकों ने कोरोना की जांच कराई तो उसमें कोरोना की पुष्टि हुई। चिकित्सकों का कहना है कि किसी भी मरीज में कोरोना का लक्षण नहीं है।
शनिवार को हुई 356 लोगों की कोरोना जांच
जिले में शनिवार को 356 लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें से 353 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं शनिवार को कोरोना जांच के लिए 477 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में इस समय कोरोना के 13 सक्रिय मामले चल रहे हैं।
कोरोना संक्रमित मिले सभी मरीजों की तबीयत ठीक है। संक्रमित मरीजों के परिजनों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे। सभी लोग कोरोना से सावधानी बरतें। कोरोना के मरीज मिलने पर जांच बढ़ा दी गई हैं। – डॉ. विजय कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी