ब्यूरो,
सलीम दुर्रानी नहीं रहे! भारत के सार्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक सलीम दुर्रानी का अभी कुछ देर पहले निधन हो गया. बीते 11 दिसम्बर को उन्होंने अपना 89वां जन्मदिन मनाया था।
एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय टीम के सदस्य रहते हुए Salim Durani साहब ने 29 टेस्ट मैच खेले। बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाला यह ऑलराउंडर मैदान में मौजूद दर्शकों की आवाज पर छक्के लगाने के लिए भी मशहूर रहा। वेस्टइंडीज की धरती पर गैरी सोबर्स और क्लाइव लॉयड जैसे महान बल्लेबाजों को आउट करके भारतीय टीम को जीत का स्वाद चखाने का श्रेय भी इनके खाते में दर्ज है। घरेलू क्रिकेट वे राजस्थान की ओर से खेलते थे।
सलीम दुर्रानी साहब उस दौर के क्रिकेटर थे जब क्रिकेट वाकई भद्र लोगों का खेल हुआ करता था। भारतीय क्रिकेट का प्रबंधन और प्रशासन भी तब साफ-सुथरे लोगों के हाथों में हुआ करता था। उस दौर में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कालांतर में भारतीय क्रिकेट के प्रशासन पर तरह-तरह के आपराधिक तत्वों का कब्जा हो जाएगा और पूरा खेल कालेधन के कुबेर संचालित करेंगे!
पिछले कई सालों से सलीम दुर्रानी गुजरात के जामनगर में अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ रह रहे थे।