ब्यूरो,
दो दिनों तक साफ रहेगा मौसम, मंगलवार को लखनऊ में फिर बरसेंगे बदरा!
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत दूसरे जिलों में 30 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते कहीं-कहीं पर ओले भी गिरे हैं. शनिवार की सुबह भी लखनऊ में जमकर बारिश हुई. इसके चलते तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले दो दिनों तक लखनऊ का मौसम साफ रहेगा, यानी रविवार और सोमवार को अच्छी धूप रहेगी. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होगी.