ब्यूरो,
पाकिस्तान में लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी में 6 और 7 मार्च को होली मनाने के लिए इकठ्ठा हुए हिंदू स्टूडेंट्स पर हमला हुआ। इस हमले में 30 स्टूडेंट घायल हो गए। घायल हुए स्टूडेंट्स में मुस्लिम भी शामिल हैं। इस दोनों हमलों के पीछे पाकिस्तान के कट्टरपंथी स्टूडेंट संगठन इस्लामी जमीयत-ए-तलबा (IJT) का नाम सामने आया है।
ये संगठन कट्टरपंथी वहाबी विचारधारा वाली पार्टी जमात-ए-इस्लामी का स्टूडेंट विंग है। इसका नाम मरदान प्रांत की अब्दुल वली खान यूनिवर्सिटी में 13 अप्रैल 2017 को हुई मशाल खान की लिंचिंग में भी सामने आया था। IJT जिया उल हक की तानाशाही के दौरान भी काफी चर्चाओं में रहा था। तब इससे जुड़े स्टूडेंट जिया का विरोध करने वालों को सरेआम पीटा करते थे। फरवरी में इन्होंने वैलेंटाइंस डे की जगह ‘हया डे’ मनाने का अभियान भी चलाया था।
IJT से जुड़े लोगों ने कथित तौर पर पहले ही दोनों यूनिवर्सिटी में ऑर्गेनाइजर कमेटी को होली न मनाने के लिए धमकी भी दी थी। उधर, पाकिस्तान में हिंदुओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था समाज सेवा फाउंडेशन ने बताया कि कट्टरपंथियों को जवाब देने के लिए सोमवार (13 मार्च) को फिर से होली समारोह रखा गया था।
लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में होली समारोह हिंदू छात्रों और सिंध स्टूडेंट काउंसिल ने मिलकर किया था। IJT इससे नाराज था और उससे जुड़े लोगों ने सिंध काउंसिल से जुड़े मुस्लिम स्टूडेंट्स पर भी हमला किया। यहां 6 मार्च को हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के छात्र होली मना रहे थे।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी माना है कि छात्रों को जिम्नेजियम में होली मनाने की इजाजत दी गई थी। 7 मार्च को कराची यूनिवर्सिटी में होली मना रहे हिंदू स्टूडेंट पर भी IJT से जुड़े स्टूडेंट्स ने हमला किया।
कराची यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने नाम न जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं हिंदू हूं। सिंध के थरपारकर में मेरा घर है। उस दिन हम सभी होली खेल रहे थे, मुसलमान स्टूडेंट भी हमारे साथ थे। अचानक इस्लामी जमीयत-ए-तलबा के लड़के आए और हमें पीटने लगे। हमारे साथ जो मुसलमान छात्र थे, उन्हें भी पीटा। पाकिस्तान का संविधान कहता है कि हम सब बराबर हैं। जब कैंपस में ईद मनाई जा सकती है तो होली क्यों नहीं?’
पिछले साल भी मनाई थी होली, तब हंगामा नहीं हुआ था
लाहौर की पंजाब यूनिवर्सिटी और कराची यूनिवर्सिटी में काफी हिंदू छात्र पढ़ते हैं, इनमें से ज्यादातर पाकिस्तान के सिंध इलाके से हैं। इस बार होली के समय ही यूनिवर्सिटीज में एग्जाम चल रहे थे और हिंदू छात्र त्योहार मनाने घर नहीं जा सके। पंजाब यूनिवर्सिटी के इन्हीं 35 हिंदू स्टूडेंट्स के लिए सिंध काउंसिल ने होली समारोह किया था।
लॉ डिपार्टमेंट के एक हिंदू छात्र ने नाम न बताते हुए कहा, ‘हमले के बाद से हिंदू छात्र डरे हुए हैं, लेकिन अब यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन और सरकार ने सुरक्षा का भरोसा दिया है। पिछली बार भी हमने होली मनाई थी, तब ऐसा हंगामा नहीं हुआ था।’ पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भी हिंदू छात्रों पर हमले के वीडियोज शेयर हो रहे हैं।