ब्यूरो,
उमेश हत्याकांड में आरोपी बनाए गए माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के घर को बुलडोजर ढहा रहा है। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले में जफर अहमद के घर में ही अतीक का परिवार किराए पर रहता है। घर से पुलिस ने तलवार, पिस्टल और राइफल भी बरामद की हैं।
दो मंजिला घर के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। बता दें कि अतीक अहमद का मकान जब जब्त किया गया था तो जफर अहमद ने ही माफिया के परिवार को पनाह दी थी। दो मंजिला इस आलीशान घर की कीमत करीब 3 करोड़ बताई जा रही है।