ब्यूरो,
सीतापुर के सिधौली क्षेत्र के हरैया गांव मे महाशिवरात्रि के शुभ अवशर पर मोहम्मद नासिर के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक हरगोविंद भार्गव ने शिरकत की व भंडारे मे लगभग 6 हजार लोगों ने पहुंचकर भोज किया।
आपको बताते चले हरैय्या ग्राम पंचायत मे सिर्फ एक मात्र मुस्लिम परिवार है जो आधी सदी से भी ज्यादा समय से हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कहीं और देखने को नहीं मिलती है। मोहम्मद नासिर के द्वारा ऐसे हिन्दू धार्मिक आयोजन समय समय पर देखने को मिलते रहते है जिससे क्षेत्र की जनता उन्हें अपना मसीहा मानती है। भंडारे मे आम जनता के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी बढचढ कर हिस्सा लिया जिसमे सीके बाबू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामस्वरूप रावत, हरैय्या ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव, सराफत हुसैन, हाफिज शाह आलम, ग्राम प्रधान मजिगवां आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।