एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह को एफआईआर मामले में मिला राजा भैया का समर्थन
लखनऊ … राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह का समर्थन करते हुए कहा – “हम अपने छोटे भाई के साथ हैं. अब एफआईआर हुई है तो जो उसकी सच्चाई है वो सामने आएगी. इसमें कोई चिंता की बात नहीं है. जहां तक हमारी जानकारी है कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है. बाकी ये पूरा विवेचना का विषय है. ये सब घर-घर की कहानी है.”…