काशी में देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट, पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 15 मिनट

ब्यूरो,

काशी में देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट:एकबार में 4500 यात्री करेंगे सफर, कैंट से गोदौलिया पहुंचने में लगेंगे सिर्फ 15 मिनट, 461 करोड़ आएगी लागत

काशी को नई सौगात मिलने जा रही है। यहां देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट बनेगा। कैंट से गोदौलिया तक 3.8 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इसकी लागत 461 करोड़ रुपए आएगी। 10 से 12 फरवरी को लखनऊ में हुई ग्लोबल इन्वेटर्स समिट में इसकी डिजाइन रखी गई थी। इसे अब वाराणसी के लालपुर के TFC सेंटर लाया गया है।

रोप-वे बनने के बाद कैंट से गोदौलिया तक का सफर महज 15 मिनट में पूरा होगा। इस समय ट्रैफिक की वजह से ऑटो से यह सफर करीब 45 मिनट में पूरा होता है। कैंट से गोदौलिया की सड़क मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर है। इस हिसाब 1.2 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी।

इस प्रोजेक्ट में तेजी दिखाते हुए यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए 6 विभागों को 31 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। इन्हें आवंटित किया जाना है। अब जमीन और घरों के अधिग्रहण और मुआवजा के आकलन का काम तेजी से किया जा रहा है। करीब 7 महीने बाद रोपवे प्रोजेक्ट में प्रोग्रेस देखी जा रही है। इस साल मई से काम शुरू करने की तैयारी है।

रोपवे की डिजाइन तैयार कर ली गई है। इसमें रोपवे रुट, उसका स्ट्रक्चर और पिलर का पूरा ब्लू प्रिंट आदि तय हो गए हैं। वहीं, यह रोपवे जिन-जिन सड़कों के ऊपर से गुजरेगा, वहां की व्यवस्थाओं का आकलन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *