ब्यूरो,
कानपुर। कानपुर देहात में दिल दहला देने वाली घटना। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अफसरों के सामने ही संदिग्ध परिस्थितियों में झोपड़ी में लगी आग, मां बेटी की हुई जलकर मौत, पिता गंभीर रूप से झुलसा।
अधिकारियों का कहना कि मां बेटी ने खुद को लगाई आग। घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश, गांव के लोगों ने अफसरों, पुलिस को खदेड़ा। लेखपाल की गाड़ी पलटी, गांव में तनाव का माहौल, एडीजी कानपुर जोन मौके पर।
कानपुर देहात के मैथा तहसील क्षेत्र के मड़ौली पंचायत के चालहा गांव में ग्राम समाज की जमीन से कब्जा हटाने पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की टीम के सामने कब्जेदार की झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई। अपना आशियाना जलता देख मां-बेटी झोपड़ी में घुस गईं। दोनों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी व रुरा थाना प्रभारी झुलस गए।
मां-बेटी व कई बकरियों की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने हंगामा करते हुए लेखपाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। भीड़ का गुस्सा देख पुलिस और प्रशासन की टीम ने वहां से भागकर खुद को बचाया। मामले में कार्रवाई की मांग पर अड़े आक्रोशित लोग मां-बेटी के शव नहीं उठने दे रहे हैं। डीएम नेहा जैन व एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति लोगों को समझाने की कोशिश में लगे हैं।