ब्यूरो,
लखनऊ की एक सत्र अदालत ने बुधवार को केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत पर रिहा करने के आदेशों पर हस्ताक्षर किए.
अदालत ने उनके जमानत मुचलके को स्वीकार कर लिया और आज उनके जेल से बाहर आने की संभावना है.
सत्र न्यायाधीश, लखनऊ द्वारा हस्ताक्षरित रिहाई आदेश में अधीक्षक, जिला जेल, लखनऊ को निर्देश दिया गया है कि यदि कप्पन किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है तो कप्पन से निजी मुचलका प्राप्त कर उसे रिहा कर दें…