केन्द्रीय वित्तमंत्री ने पेश किया अपना पांचवा बजट

ब्यूरो,

दिल्ली – केन्द्रीय वित्तमंत्री ने पेश किया अपना पांचवा बजट । निर्मला सीतारमण ने 45 लाख करोड़ का पेश किया जंबो बजट । बजट में सबसे ज्यादा धन रक्षा मंत्रालय को । 5.94 लाख करोड़ रक्षामंत्रालय के खाते में । भूतल परिवहन के लिये 2.70 लाख करोड़ का प्रावधान ।रेलवे को बजय में 2.41 लाख करोड़ मिले । उपभोक्ता,खाद्य पब्लिक डिर्स्ट्रीब्यूशन के लिये 2.06 लाख करोड़ । गृहविभाग के लिये बजट में 1.96 लाख करोड़ की व्यवस्था ।रसायन और खाद मंत्रालय को 1.78 लाख करोड़ मिले । शहरी विकास की योजनाओं के लिये 1.60 लाख करोड़ का प्रावधान ।कृषि और किसान राहत के लिये 1.25 लाख करोड़ की व्यवस्था । संचार मंत्रालय के लिये 1.23लाख करोड़ की व्यवस्था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *