ब्यूरो,
बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर व्यापारी से 12 लाख रुपए लूट लिए। वारदात थाने से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हुई। पयागपुर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मौके पर एएसपी नगर कुंवर ज्ञानजय सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं। वारदात सुबह 10:20 बजे हुई।
पयागपुर थाना क्षेत्र के भूपगंज बाजार निवासी गौरव उर्फ गोलू अपने भाई दीपक के साथ किराने और थोक गल्ले का व्यवसाय करते हैं। सोमवार को गौरव शनिवार और रविवार के कारोबार का पैसा जमा करने के लिए पयागपुर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा जा रहे थे।
इसी दौरान पहले से ही घात लगाए खड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रेलवे स्टेशन के पास घेर लिया और तमंचा दिखाकर पैसे छीन लिए। व्यापारी जब तक कुछ समझ पाता सभी असलहा लहराते हुए बाइक से फरार हो गए। सूचना पर पयागपुर थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी। व्यापारी से दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से दूसरे व्यापारी दहशत में हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर एएसपी नगर कुंअर ज्ञानंजय सिंह भी मौके पर पहुंचे है और जांच पड़ताल कर रहे हैं। एएसपी ने बताया कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।