कानपुर-लखनऊ हाईवे पर हादसा, 6 की मौत:कार पर पलटा ट्रक, भतीजी का तिलक लेकर जा रहे पिता, बेटे और दामाद की गई जान

ब्यूरो,

उन्नाव जिले में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां बेकाबू ट्रक सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए कार को टक्कर मार दी। टक्कर से कार खाई में गिर गई। पीछे से डंपर उस पर पलट गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हुई। 2 की हालत गंभीर है। जिन 6 की मौत हुई है, उसमें एक मां-बेटी है। जबकि एक अन्य परिवार के पिता, बेटा और दामाद की जान चली गई। यह परिवार भतीजी का तिलक चढ़ाने के लिए कार से कानपुर जा रहा था। एक अन्य युवक की जान गई।

हादसा अंचलगंज थाने में हुआ। वक्त करीब शाम 7 बजे का था। ट्रक खाली था। लखनऊ से कानपुर की तरफ जा रहा था। गोल या घुमावदार चौराहा बना है। आजाद नगर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने सड़क किनार खड़े 5 लोगों को रौंद दिया। इसके बाद, आगे खड़ी कार को टक्कर मार दी। ट्रक हाईवे से नीचे खाई में गिरी। ऊपर से ट्रक भी कार पर गिर गया। इसमें कार सवार तीन लोगों की ट्रक के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे के बाद राहगीरों ने लखनऊ-कानपुर हाईवे जाम कर दिया। इससे 5 किमी लंबा जाम लग गया। इस दौरान भीड़ ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर जा रहे PRD जवान दर्शन लाल की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर शांत कराया।

उधर, छह लोगों की मौत की सूचना पर डीएम अपूर्वा दुबे, ADM नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंची। मृतकों के परिजनों से जानकारी ली। साथ ही परिजनों को मामले में कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।

लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर बीती देर रात हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद परिजन हंगामा करते रहे। वही बड़ी घटना होने पर मुख्यमंत्री ने मौके पर डीएम एसपी समेत आला अफसरों को भेजा। डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक शशी शेखर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, क्षेत्राधिकारी नगर आशुतोष कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अफसरों ने रात में ही सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया। करीब 3 बजे सभी शवों को उनके घर भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *