ब्यूरो,
लखनऊ। जाति आधारित रैलियों के मामले में हुई सुनवाई,लखनऊ खंड पीठ ने मामले में 4 हफ्ते में मांगा जवाब,इलाहाबाद HC की लखनऊ खंड पीठ में जवाब तलब किया,कोर्ट ने केन्द्र और राज्य सरकार से जवाब तलब किया ,मुख्य चुनाव आयुक्त से 4 हफ्ते में जवाब तलब किया,HC ने दो हफ्ते में याची से काउंटर एफिडेविट तलब किया,मामले की अगली सुनवाई 6 हफ्ते बाद होगी,2013 में ही कोर्ट ने जाति आधारित रैलियों पर रोक लगाई थी।