ब्यूरो,
लखनऊ
अंधविश्वास में परिजनों ने उठाया बड़ा कदम,कब्र पर पूजा पाठ करने के बाद निकाला शव,मृतक का परिजनों ने कर दिया था अंतिम संस्कार,14 जनवरी को मासूम की हुई थी मौत ,15 जनवरी को कर दिया था अंतिम संस्कार,17 जनवरी को कब्र से मासूम का निकाला दोबारा शव,शव को ले जाया गया बलरामपुर हॉस्पिटल,हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की,परिजनों ने जिंदा होने के शक में निकाला था शव,लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र की घटना।