ब्यूरो,
लखनऊ
इंदिरानगर थाना क्षेत्र के विनायक सिटी में दबंगों ने मचाया तांडव।
चुनावी वर्चस्व में अपने आप को सपा का पार्षद प्रत्याशी घोषित करने वाला गोलू सिंह उसका साथी यशपाल सिंह सहित कुल 8 लोगों ने मचाया तांडव।
देर रात शराब के नशे में भाजपा के युवा मोर्चा के मंडल पदाधिकारी राघव मिश्र के घर में मचाया तांडव। पत्नी नीलम मिश्रा, भाई रौनक मिश्र से की बदसलूकी। राघव मिश्रा के मुंह में खोंस दिया पिस्टल।
राघव मिश्र को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला और कनपटी के पास पिस्टल से कर दिया फायर। रात से ही दहशत में है पूरा परिवार।
पुलिस ने देर रात तांडव मचाने और गोली चलाने वाले दबंग गोलू सिंह और यशपाल सिंह को हिरासत में लिया।
इंदिरा नगर पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल होने वाला पिस्टल भी किया बरामद : सूत्र।
मामले में समझौता कराने और दबंगों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई ना करने को लेकर एक पूर्व विधायक हुए सक्रिय। पूर्व विधायक के एक गुर्गे का दबंगों पर है छत्रछाया।
पुलिस ने बताया लेन देन का मामला।