ब्यूरो,
लखनऊ में निजी अस्पताल से जुड़ा सनसनीखेज वीडियो सामने आने के बाद डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मामले का संज्ञान लिया था। जांच के लिए लखनऊ CMO को निर्देश दिए थे। आज यानी सोमवार को शाम तक जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद हैं।
इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद निजी अस्पताल में हड़कंप मचा हैं। निजी अस्पताल संचालक की दलील थी कि चोरी की घटना से जुड़ा वायरल वीडियो है। 19 दिसंबर को चोरी पकड़ने के बाद आरोपी की पिटाई की गई थी।
यह था पूरा मामला
दरअसल, लखनऊ के फैजुल्लागंज के निजी अस्पताल मेड स्टार अस्पताल का वीडियो सामने आया था। जिसमें महिला कर्मी युवक का कपड़ा उतार पर बेल्ट से पीटते दिख रही थी। इस दौरान अस्पताल के दूसरे कर्मचारी भी युवक के कपड़े उतारने के बाद बेल्ट, पाइप से पीटते नजर आ रहे थे।
आरोप था कि निजी अस्पताल ने इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली। बावजूद इसके बकाया भुगतान न करने पर स्टॉफ ने धुनाई कर डाली। पिटाई का वीडियो सामने आते ही डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लेकर CMO को जांच के आदेश दिए हैं। इस बीच 3 सदस्यीय टीम को 3 दिन के अंदर पूरे मामले की पड़ताल पूरी कर रिपोर्ट सौंपनी थी।
अस्पताल संचालक ने दर्ज किया बयान
अस्पताल संचालक रियाज ने बताया कि वीडियो 19 दिसंबर का है। अस्पताल में चोरी के बाद चोर को पकड़कर पीटा गया, यह वीडियो उसका है। वीडियो में युवक माफी मांगता हुआ साफ दिख रहा है। उसने अस्पताल में चोरी की थी। डॉ. एपी सिंह ने बताया कि डॉ. केडी मिश्रा, डॉ. आदित्य और मुझे लेकर 3 लोगों की टीम को जांच करने के निर्देश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट शाम तक सौंप दी जाएगी।