राजस्थान से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना जा रहे इस परिवार की क्रूजर कार अचानक एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से चार की मौत हो गई। 6 लोग बुरी तरह घायल हैं।
यूपी के फतेहपुर सिकरी में जयपुर हाईवे पर एक परिवार की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गईं। राजस्थान से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पटना जा रहे इस परिवार की क्रूजर कार अचानक एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार में कुल 13 लोग सवार थे जिनमें से चार की मौत हो गई। छह लोग बुरी तरह घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के राजसमंद जिले के सौरोथा थाना क्षेत्र के भीम के नेनाराम अपने परिवार के साथ शादी के लिए क्रूजर कार से पटना जा रहे थे। शनिवार सुबह 6 बजे जयपुर हाईवे के भड़कौल मोड़ के पास कार के आगे ट्रक चल रहा था। ओवरटेक करने के दौरान क्रूजर कार ट्रक की चपेट में आ गई । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में पेमाराम पुत्र गेनाराम, तारा पुत्री पेमाराम, हेमराम पुत्र पेमाराम और गाडी चालक प्रवीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं नेनाराम, कमलेश, लोकेश, जगदीश, नरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना होते ही घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय नागरिकों ने हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में मारे गए चारों लोगों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।