ब्यूरो,
सीतापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्टॉफ का डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है।वीडियो में तेज आवाज के साथ डांस करते हुए तीन महिलाएं दिख रही हैं। सभी कर्मचारियों की पहचान की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्टॉफ का डांस करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में तेज आवाज के साथ डांस करते हुए तीन महिलाएं दिख रही हैं। सभी कर्मचारियों की पहचान की जा रही है।
ये मामला सीतापुर के परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। लेबर रूम में स्टॉफ नर्स और अन्य महिला पैरामेडिकल स्टाफ ने हिंदी गानों पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं। तेज आवाज में अस्पताल में डांस करते हुए नर्सों का ये वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में डांस कर रही तीनों महिला कर्मचारियों की पहचान की जा रही है। वहीं अस्पताल के अन्य स्टाफ भी बारी-बारी डांस कर रहे हैं। दूसरी तरफ अस्पताल आए मरीज तमाशबीन बने हुए हैं।
बताया जा रहा है कि एक महिला स्टाफ नर्स की मैरिज एनिवर्सिरी और एक दूसरे महिला स्टाफ का जन्मदिन था उसी में बड़ी पार्टी आयोजित की गई थी। ये वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।