कोरोना वैक्सीन को लेकर नया विवाद

ब्यूरो,

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार के बयान के बाद एक नया विवाद छिड़ गया है।

कोरोना टीकाकरण की वजह से कथित मौतों को लेकर केंद्र सरकार ने कोई जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सरकार को कोरोना वैक्सीन से हुए नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

सरकार ने कहा है कि वैक्सीन का उत्पादन कंपनी की तरफ से किया गया। सरकार ने उसकी ज़रूरी जांच करवाई। अगर कुछ मामलों में वैक्सीन से किसी का नुकसान हुआ हो, तो वह दवा कंपनी या हॉस्पिटल के खिलाफ सिविल कार्रवाई कर सकता है। अगर कोरोना वायरस की वैक्सीन से किसी की मृत्यु होती है तो सरकार इसके लिए मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं है।

हलफनामा में कहा गया है कि जनता को पता है कि कोरोना वैक्सीन के साइडइफेक्ट हैं। इससे मौत भी संभव है। इसलिए इसके दुष्प्रभाव के लिए जनता खुद जिम्मेदार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *