लॉकडाउन 4 में पटना को फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। रविवार को रिकॉर्ड 57 कोरोना संक्रमित मिलने से छूट की उम्मीद भी नहीं है। नए मरीज मिलने से प्रतिबंधित क्षेत्र की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सबसे ज्यादा प्रवासियों का लगातार संक्रमित होना डरा रहा है।
डीएम कुमार रवि ने क्वारंटाइन केंद्रों के सफल संचालन को हुई वीडियो कॉन्फ्र्रेंंसग में सभी बीडीओ व सभी एसडीओ 31 मई तक लागू लॉकडाउन का सख्ती पालन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों के अनुरूप कैंपों का संचालन करने तथा सभी आवश्यक सुविधा नियमानुसार उपलबध कराने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया। होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य आतिथ्य सेवाएं बंद रहेंगे, सभी सिनेमा हॉल, र्शांपग मॉल , जिम्नेजियम, स्वीमिंगपूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर , बार और आडिटोरियम बंद रहेंगे।
सभी सामाजिक/ राजनीतिक/ खेल / मनोरंजन/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक/धार्मिक समारोह एवं इस प्रयोजन से भीड़ इकट्ठा करना प्रतिबंधित है।, सभी धार्मिक स्थान, पूजा स्थल सार्वजनिक कार्य हेतु बंद रहेंगे।
सिनेमा हॉल शॉपिंग मॉल स्कूल कालेज आदि अभी भी बंद रहेंगे, घरेलू/ अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवा बंद रहेंगे, स्कूल, कॉलेज, शिक्षा/ प्रशिक्षण/ र्कोंचग संस्थान इत्यादि बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी, किताब-स्टेशनरी एवं चश्मा की दुकानें डीएम की ओर से जारी पहले के आदेश के अनुरूप खुलेगी।