लखनऊ पीजीआई में कार्डियोलॉजी के एमआईसीयू में भर्ती एक महिला मरीज संक्रमित निकलने से संस्थान में हड़कम्प मचा है। कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों को इतनी जल्दी थी कि इस मरीज के कोरोना संक्रमण रिपोर्ट का इतंजार नही किया गया। नॉन कोविड होल्डिंग एरिया में भर्ती मरीज को एमआईसीयू में शिफ्ट कर लिया गया। उसे पेसमेकर लगा दिया गया।
रविवार की रात मरीज के संक्रमण पुष्टि होने के बाद पूरे पीजीआई में हडकंप मच गया। रात में ही एमआईसीयू औऱ कैथ लैब को सील कर दिया गया। गोरखपुर की इस संक्रमित मरीज को रात में ही राजधानी कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। जबकि अन्य 5 मरीजो को स्वाइन फ्लू आईसीयू में शिफ्ट किया गया। 10 डक्टर, 8 नर्स समेत 40 स्वास्थ्य कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है।
गोरखपुर की यह महिला मरीज 15 मई को पीजीआई के होल्डिंग एरिया में में भर्ती हुई थी। उसी दिन मरीज के संक्रमण का नमूना जांच के लिए भेजा गया। 16 मई को कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ . पीके गोयल ने मरीज को पेस मेकर लगा दिया। 17 मई की रात मरीज रिपोर्ट पॉजिटिव आने का बाद सभी के होश उड़ गए हैं।