ब्यूरो,
लखनऊ – जाम को खत्म करने के लिए नया मास्टर प्लान।
लखनऊ में जाम को खत्म करने के लिए प्लान।
दवा मार्केट समेत तमाम मार्केट जाएगी रिंग रोड।
अमीनाबाद की दवा मार्केट भी रिंग रोड पर जाएगी।
रिंग रोड के किनारे विकसित होंगे नए बाज़ार।
LDA नए आउटर रिंग रोड पर बाज़ार करेगा विकसित।
किसान पथ के किनारे थीम बाज़ार करेगा विकसित।
दवा मार्केट, बर्तन बाज़ार, टाइल्स, सेनेटरी की दुकानें होंगी शिफ्ट।
ग़ल्ला मंडी भी रिंग रोड पर की जाएगी शिफ़्ट।
शहर में चल रहे थोक बाज़ार अब किए जाएंगे शिफ़्ट।
LDA ने इसके विकास के लिए 52 एकड़ ज़मीन चिन्हित।।