,
ब्यूरो,
पंजाब जेल के अंदर एकांत में पति-पत्नी को मिलने की सुविधा देने वाला पहला राज्य बना
चंडीगढ़। ंपिछले दिनों पंजाब के क़ैदियों को एक ऐसी सुविधा दी गई , जिसकी ख़ासी चर्चा है। इस सुविधा को लेने वाले सबसे पहले कैदी गुरदासपुर के गुरजीत सिंह है जो तरनतारन जेल में एकांत की सुविधा लिए हैं। गुरजीत इस सुविधा के लिए पंजाब सरकार के अहसानमंद हैं।