आलोक वर्मा, जौनपुर ब्यूरो,
जौनपुर शहर हाले नगर पालिका
ऐसे खाली पड़े प्लाटों के मालिकों के खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए बिना बाउंड्री के ऐसे प्लाट मोहल्ला में कूड़ा घर बन गए हैं और संक्रामक रोगों की एक मुख्य वजह बन गए है गंदगी की वजह से इस प्लाट के पीछे डेंगू के मरीज भी है
कैसे लड़ेंगे संक्रामक रोगों से लड़ाई अभियान में बड़े-बड़े दावे करता है प्रशासन यह नजारा लाइन बाजार थाने के सामने की कॉलोनी का है जहां महीनों से पानी जमा है नालियों में कूड़ा पड़ा है और कूड़ेदान के बाहर तमाम कचरा बिखरा पड़ा है