अदाणी के 20,000 करोड़ जुटाने का विरोध
नई दिल्ली। संस्थागत निवेशक सलाह फर्म आईआईएएस ने अंबुजा सीमेंट के शेयर धारकों से कहा है कि वे इसके मालिक गौतम अदाणी द्वारा प्रस्तावित 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का विरोध करें। साथ ही दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति के खिलाफ भी मतदान की अपील की है। अंबुजा की एसीसी में 50.5% हिस्सेदारी है।