अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गोष्ठी का आयोजन

Alok Verma, Jaunpur, ब्यूरो

आज दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को सुल्तानपुर में सीताकुंड मोहल्ले में स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वाधान में लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए नगर के कायस्थ समाज और विभिन्न समुदाय के संभ्रांत लोगों द्वारा माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जैसी अदम्य प्रतिभा युगों युगों में कोई एक ही उत्पन्न होती है ।भारत पाकिस्तान युद्ध ,ताशकंद समझौते, जय जवान जय किसान के नारे और अमेरिका द्वारा भारत को दी जाने वाली रसद जैसे मामलों में लाल बहादुर शास्त्री ने जितने साहस ,निर्भीकता और कुशाग्र बुद्धि का परिचय देते हुए निर्णय लिया उसका पूरे विश्व में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है। महामंत्री शिव भूषण लाल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री माटी के लाल थे । जिला महिला अध्यक्ष किरन श्रीवास्तव व महामंत्री संगीता श्रीवास्तव ने भी लाल बहादुर शास्त्री के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला ।इस कार्यक्रम में चित्रगुप्त धाम के भी कुछ सदस्य सम्मिलित हुए। तत्पश्चात नगर के पोस्ट ऑफिस चौराहा के निकट सुदर्शन पार्क के बगल एक विचार परिवार संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लाल बहादुर शास्त्री के विचारों व नीतियों की प्रासंगिकता पर चर्चा हुई ।कार्यक्रम में सेंट्रल आई टीआई के अनूप श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट के हरीश श्रीवास्तव, व्यवसाई गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, रामा श्रीवास्तव ,राजकुमार श्रीवास्तव, अनुज श्रीवास्तव , वकुल श्रीवास्तव ,श्रद्धा निगम, आंजनेय खरे दीपक सक्सेना, सुभद्रा खरे ,मनीष श्रीवास्तव ,श्रांत सिद्धे आदि संभ्रांत और नगर के विभिन्न समुदाय के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *