ब्यूरो,
आज देश गांधी जी की 153वीं जयंती मना रहा है। उत्तर प्रदेश में गांधी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क में लगी गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ कई बड़े नेता मौजूद रहे।
आज गांधी जयंती पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। सीएम योगी करेंगे हेल्थ एटीएम का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रमों मे शिरकत कर रहे हैं। गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी जी को पूरा देश याद कर रहा है। बापू के चरणों में मेरा नमन है।सीएम योगी ने आजादी में गांधी जी के योगदानों को याद करते हुए कहा कि आजादी दिलाने में बापू का अहम योगदान। उन्होने कहा कि गांधी जी ने स्वदेशी,स्वच्छता,ग्राम स्वराज मंत्रों को अपनाया, बापू के नेतृत्व में भारत को आजादी मिली, बापू की प्रेरण हम सब को मार्गदर्शन देती है।