ब्यूरो,
बरेली में एक शख्स ने वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया फिर पत्नी और बेटे को घर से बाहर निकाल दिया। जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने ससुराल जाकर पत्नी के साथ गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी दी।
बरेली में एक शख्स द्वारा तीन तलाक देकर पत्नी को बेटे समेत घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पत्नी ने पति और ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे।
ये मामला जिले के बिधौलिया क्षेत्र का है। जगतपुर गौंटिया की रहने वाली रुकैय्या की शादी मठ इज्जतनगर स्थित मठ लक्ष्मीपुर अली अहमद के साथ निकाह हुआ था। निकाह के कुछ दिनों बाद ही पति ने दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगा। वह बुलेट की मांग कर रहा था जिसे लेकर एक बार पहले भी घर से निकाल चुका था।
रूकैय्या ने पुलिस को बताया कि सालभर पहले उसकी निकाह अली अहमद के साथ हुआ था, ये उसकी दूसरी शादी थी। लेकिन शादी के बाद से ही परेशान करने लगा। कई दिनों तक अली अहमद घर नहीं आता था और जब आता तो मारपीट और गालीगलौज करता था। इस साल 23 जून को उसने वाट्सएप पर मैसेज किया कि तुमने मुझ पर केस किया है इस लिए तुम्हें तलाक देता हूं। इस पर रूकैय्या ने कहा कि तलाक आमने-सामने होती है न की वाट्सएप पर। इस पर अली ने मैसेज डिलीट कर दिया और सामने आकर तलाक देने की धमकी दी। इसके कुछ दिनों बाद ही 29 जून को एक अली अहमद घर में घुस गया और गाली गलौज करने लगा। फिर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद अली अहमद ने पुराने मुकदमे वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी और सोने की चेन छीन लिया। रुकैय्या ने बारादरी थाने में ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित और तीन तलाक देने का मुकदमा दर्ज कराया।