ब्यूरो,
पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर मां और उसके साथी मारपीट करते हैं. मां की दबंगई के चलते थाने में भी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती है. पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बेटी ने अपनी ही मां पर जबरन जिस्मफरोशी में धकेलने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि विरोध करने पर मां और उसके साथी मारपीट करते हैं. मां की दबंगई के चलते थाने में भी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं होती है. पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में एसएसपी के आदेश पर आरोपी मां और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जिले के थाना सुभाष नगर थाना क्षेत्र का मामला है. यहां की निवासी महिला पर उसकी बेटी ने जिस्मफरोशी का आरोप लगाया है. बिथरी चैनपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां के साथ एक महिला और उसके कुछ साथी रहते हैं, जो जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल है. अब उसे भी इस धंधे में डालने की कोशिश कर रहे हैं. इस बारे में कई बार सुभाष नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन महिला की दबंगई के चलते थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.
पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता की शिकायत करते हुए कहा है कि मां के साथ अनिल नाम के दो युवकों ने घेर कर मारपीट भी की. पीड़िता ने एसएसपी को आपबीती सुनाई. एसएसपी ने पूरा मामला संज्ञान में लेने के बाद थाना सुभाषनगर को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. मामले में आरोपी मां और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
युवती ने अपनी मां पर यह भी आरोप लगाया है कि वह जिस घर में रहती है, वो उसका घर नहीं है. बताया जाता है कि 15 साल पहले यह घर बेच दिया गया है, जबकि खरीदार मकान खाली करने को कहता तो मां कई तरह के बहाने बनाती रही. मकान मालिक पर छोटी बहन के साथ झूठी छेड़खानी की शिकायत करती है. रोज-रोज की इस तरह के झूठे आरोपों से परेशान मकान मालिक ने भी महिला से कुछ कहना भी बंद कर दिया है.
थाना सुभाष नगर पुलिस का कहना है कि एक बेटी ने अपनी ही मां पर गलत आरोप लगाए हैं. बेटी की शिकायत पर मां व उसके साथियों खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच पड़ताल में जो भी निकल कर आएगा, उसके बाद सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.