ब्यूरो
लखीमपुर में दो नाबालिग बहनों का शव पेड़ से लटकने का मामला,परिजनों का आरोप हत्या कर शव लटकाया गया,नाराज़ परिजनों ने हाइवे पर जाम लगाया,परिजनों ने हत्या का केस दर्ज करने की मांग,निघासन इलाके में मिला था दो बहनों का शव।मौके पर पहुंच रही आईजी लक्ष्मी सिंह,घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ा,पुलिस के खिलाफ आक्रोशित लोग कर रहे नारेबाजी,निघासन इलाके में मिला था दोनों का शव।
इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। आरोपी बहला फुसला के खेत में ले गए, पुलिस ने कहा : गवाह मौजूद हैं, आरोपी परिवार के पडोसी हैं। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं, आरोपियों के नाम जुनैद, सोहैल, आरिफ़,हफ़ीज़, करीमुद्दीन और छोटे हैं, छोटे मौके पर मौजूद नहीं था। अब तक 6 आरोपियों को हिरासत में लिया गया, मुख्य आरोपी की निशानदेही पर हुई सभी की गिरफ्तारी, आरोपी बहला-फुसलाकर बहनों को खेतों में ले गए…