रेप हत्या मामले में एसपी व डीएम ने की प्रेस वार्ता

ब्यूरो,

एसपी व डीएम ने की प्रेस वार्ता
दलित बहनों की रेप हत्या मामला –
1- मां ने तहरीर एक बजे रात में दी। 1.19 पर धारा 302, 323, 452, 376, 3/4 पास्को एक्ट में 4 के विरुद्ध मामला दर्ज।
2- लडकियां आरोपियों को जानती थीं, स्वेच्छा से गयी थीं,
आरोपियों ने शारीरिक संबंध स्थापित किया। फिर मार डाला। दुपट्टे से लटका दिया।

3-दो युवक बाद में आ गए थे
सभी 6 नामजद.
4- 5 गिरफ्तार एक आज सुबह पुलिस इनकाउंटर में गिरफ्तार। पैर में गोली लगी।
पीएम शुरू।
3 डॉक्टरों का पैनल करेगामपीएम।
वीडियोग्राफी होगी।
परिवार के लोग भी पीएम देखने के लिए रहेंगे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *