ब्यूरो,
कक्षा 5 की हिन्दी की पुस्तक में राष्ट्रगान गलत छप गया
कौशांबी। जिले के परिषदीय विद्यालयों के लिए शासन द्वारा भेजी गई सरकारी किताबों में कक्षा 5 के हिंदी की किताब में राष्ट्रगान से उत्कल और बंग शब्द गायब हैं। जिले में करीब सभी ढाई लाख किताबों से यह शब्द गायब है। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला प्रिंटिंग से जुड़ा हुआ है, मिस प्रिंटिंग हुई है। कौशांबी जिले के 1089 परिषदीय विद्यालय में कक्षा 5 में हिंदी के लिए वाटिका नामक पुस्तक पढ़ाई जाती है। पुस्तक के आखिरी में राष्ट्रगान लिखा हुआ है लेकिन यह गलत है। पंजाब-सिंध-गुजरात-मराठा, द्राविड़-….., उत्कल-बंग शब्द गायब है। इसके बाद अगली लाइन लिखी गई है।कक्षा 5 की हिंदी की यह पुस्तक मथुरा के प्रमोद प्रिंटर के यहां छपी है और प्रिंटर के मालिक प्रमोद गुप्ता हैं। हालांकि प्रमोद प्रिंटर का कहना है कि उनके द्वारा सिर्फ इस पुस्तक का कवर पेज छापा गया है। प्रमोद प्रिंटर ने बताया कि उन्हें इसको छापने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग से ठेका नहीं मिला था। उन्हे मथुरा के ही हाईटेक प्रिंटर ने ठेका दिया था और छापने की प्लेट भी वहीं से आई थी। हाईटेक प्रिंटर के मालिक राम प्रकाश हैं और अभी तक उनकी ओर से इस मामले पर कोई सफाई नहीं आई है।