बांदा। उत्तरप्रदेश में बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र में पांच दिन पूर्व एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर कथित रूप से हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया, “चार मार्च की सुबह गिरवां थाना क्षेत्र के बहोरवा पुरवा में बुजुर्ग महिला अंजनी (75) का शव उसके घर में पाया गया था। पोस्टमॉर्टम में मौत का कारण गला दबाने से होने की पुष्टि के बाद गिरवां पुलिस ने मृतका की बेटी की तहरीर पर पड़ोसी युवक सन्तोष (23) के खिलाफ हत्या का मुकदमा कर उसे खुरहण्ड तिराहे से गिरफ्तार किया है।”