स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4067 हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 693 केस सामने आए हैं। अब तक 291 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 109 लोगों की मौत हुई है, रविवार को 30 लोगों की जान गई है। अब तक 1445 कोरोना मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के कम्युनिटी संक्रमण (स्टेज 3) के दावों को खारिज किया है। कहा गया है कि किसी क्षेत्र में लोकल ट्रांसमिशन को कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं कह सकते।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि देश में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों में 76 फीसदी पुरुष हैं तो 24 फीसदी महिलाएं हैं। अब तक मारे गए लोगों में 73 फीसदी मृतक पुरुष हैं, जबकि मृतकों में 27 फीसदी महिलाएं हैं।
यह भी पढ़ें: PM, मंत्रियों और सांसदों की सैलरी में एक साल तक 30 फीसदी की कटौती
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बताया कि आयु के हिसाब से देखें तो 47 फीसदी मरीज 40 साल से कम उम्र के हैं। 34 फीसदी मरीज 40 से 60 साल के हैं। 19 फीसदी मरीज 60 साल से अधिक उम्र के हैं। 63 फीसदी मौतें 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की हुई है। 30 फीसदी मृतक 40 से 60 साल के उम्र के हैं। जान गंवाने वाले मरीजों में से 7 फीसदी 40 साल से कम उम्र के हैं।